Biology 10th chapter-2 नियंत्रण एवं समन्वय


Biology 10th chapter-2 नियंत्रण एवं समन्वय
Biology 10th chapter-2 नियंत्रण एवं समन्वय


नियंत्रण एवं समन्वय

1.दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं ?
(A)द्रुमिका
(B)सिनेप्स
(C)एक्सॉन
(D)आवेग
उत्तर-(B)

2.मस्तिष्क उत्तरदायी है
(A)सोचने के लिए
(B)शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(C)हृदय स्पंदन के लिए
(D)इनमें से सभी
उत्तर-(B)

3.ऑक्सीन हैं
(A)वसा
(B)एंजाइम
(C)हार्मोन
(D) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर-(C)

4.मस्तिष्क मे विभिन्न सूचनाएं किस रूप में संचित होती हैं
(A)चेतना
(B)आवेग
(C)उदीपन
(D)संवेदना
उत्तर-(C)

5.इंसुलिन की कमी से होता है
(A)मधुमेह
(B)बृहत्तता
(C) बौनापन
(D)घेघा
उत्तर-(A)

6.कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर अपोहन द्वारा पृथक करते हैं?
(A)नाइट्रोजन
(B)कार्बन
(C)ऑक्सीजन
(D) सभी
उत्तर

7.तंत्रिका तंत्र की उत्पत्ति किस प्राथमिक ऊतक द्वारा होता है?
(A)एक्टोडर्म
(B)मीसोडर्म
(C)इंडोडर्म
(D)कोई नहीं
उत्तर-(C)

8.थायरोक्सिन का श्रवण कहां से होता है
(A)थायराइड
(B)यकृत
(C)वृक्क
(D) वृषण
उत्तर-(A)

9. ग्वाइटर रोग पनपता है
(A)चीनी की कमी से
(B)आयोडीन की कमी से
(C)रक्त की कमी से
(D)मोटापा से
उत्तर-(B)

10. निम्नांकित में कौन पादप हार्मोन नहीं है
(A)एथिलीन
(B)ऑक्सिन
(C)ऑक्सीटॉसिन
(D)साइटीकाइनिन
उत्तर-(C)

11. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन रोग नहीं है
(A)एड्स
(B)गोनेरिया
(C)सिफलिस
(D)टाइफाइड
उत्तर-(C)

12. एंड्रोजन हैं
(A)नर हार्मोन
(B) मादा हार्मोन
(C)पाचक रस
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

13. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग हैं
(A)एड्स
(B)गोनोरिया
(C)टाइफाइड
(D)A और B दोनों
उत्तर-(D)

14.पादप हार्मोन का उदाहरण है
(A)पेप्सीन
(B)एड्रिनलीन
(C)ऑक्सीन
(D)टेस्टोस्टेरोन
उत्तर-(A)

15.जिबेरेलिन है-
(A)हार्मोन
(B)वसा
(C)एंजाइम
(D) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर-(A)

16. पत्तियों का मुरझाना किस हार्मोन के कारण होता है?
(A)ऑक्सीन
(B)जिबरेलिन
(C)साइटोकाइनिंन
(D)एबसिसिक अम्ल
उत्तर-(D)

17.नर हार्मोन का नाम है
(A)एड्रीनलीन
(B)इंसुलिन
(C)टेस्टोस्टेरोन
(D)एस्ट्रोजन
उत्तर-(C)

18.मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?
(A)अग्र मस्तिष्क
(B) मध्य मस्तिष्क
(C)अनु मस्तिष्क
(D)सभी
उत्तर-(C)

19.अवटु ग्रंथि थायरोक्सिन हार्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है
(A)सोडियम
(B)क्लोरीन
(C)फास्फोरस
(D)इनमें से सभी
उत्तर-(D)

20.निम्नलिखित कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है
(A)वमन
(B)चबाना
(C)लार आना
(D)हृदय का धड़कना
उत्तर-(B)

21. पादप हार्मोन साइटोकिनिन सहायक हैं
(A)परोह के अग्रभाग की लंबाई में वृद्धि के लिए
(B)तने के वृद्धि के लिए
(C)पादप का प्रकाश की ओर मोड़ने के लिए
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)

22.एड्रीनलीन हार्मोन स्रावित होता है-
(A)थाइमस ग्रंथि से
(B)पीयूष ग्रंथि से
(C)हाइपोथेलेमस ग्रंथि से
(D)अर्धवृक्क ग्रंथि से
उत्तर-(D)

23.हमारे शरीर में कौन सा हार्मोन कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन तथा वसा के ऊपापचय का नियंत्रण करता है
(A)इंसुलिन
(B)थायरोक्सिन
(C)टेस्टोस्टेरोन
(D) एस्ट्रोजन
उत्तर-(B)

24. निम्नलिखित में कौन सा वायरस संक्रमित रोग हैं
(A)गोनोरिया
(B)सिफलिस
(C)HIV-AIDS
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

25.कौन सी नलिका वाहिनी ग्रंथि हैं
(A)गैस्ट्रिक
(B)लैचिरमल
(C)एड्रिनल
(D)सलाइवरी
उत्तर-(C)

26.मानव मस्तिक से कितने जोड़ी कपाल तंत्रिका निकलती है-
(A)10
(B)12
(C)14
(D)16
उत्तर-(B)

27.मानव मेरुरज्जु से निकलने वाली मेरु तंत्रिका की संख्या होती हैं
(A)31जोड़ी
(B)41 जोड़ी
(C)24जोड़ी
(D)17 जोड़ी
उत्तर-(A)

28. दो न्यूरॉन के नलिका वाहिनी अंत:स्रावी ग्रंथियों के स्रावी को क्या कहते हैं
(A)हार्मोन
(B)इंजाइम
(C) विटामिन
(D)फेरोमोन
उत्तर-(A)

29. हार्मोन शब्द का सर्वप्रथम प्रतिपादन किसने किया था
(A)वेंट
(B)विल्सन
(C)स्टर्लिंग
(D)मिलर
उत्तर-(C)

30.थायराइड ग्रंथि द्वारा थायरोक्सिन हार्मोन के लिए आवश्यक हैं
(A)आयोडीन
(B)मैगनीज
(C)मैगनीशियम
(D)आयरन
उत्तर-(A)

31. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी अंतः स्रावी ग्रंथि हैं
(A)थायराइड
(B)एड्रिनल
(C)पिट्यूटरी
(D) मेडुला
उत्तर(C)

32. निम्नलिखित हारमोंस में किसे आपातकालीन हार्मोन कहते हैं
(A)एपीनेफ़्रिन
(B)एद्रिनिन
(C)एद्रिनलिन
(D) सभी
उत्तर(D)

33. न्यूरॉन के ताराकार कोशीकाकाय को कहते हैं?
(A)साइटॉन
(B)एक्सॉन
(C)डेंड्रॉन
(D)डेंड्राइटस
उत्तर(A)

34.निम्नलिखित में कौन सा हार्मोन प्रोटीन नहीं है?
(A) इंसुलिन
(B)एस्ट्रोजन
(C)ग्लूकोजन
(D)गैस्ट्रीन
उत्तर(B)

35.रूधीर चाप नियंत्रित करते हैं
(A)थाईमस
(B)थायराइड
(C)एड्रिनल
(D)वृषण
उत्तर(C)

36. निम्नलिखित में प्रेरक का कार्य करता है
(A)हार्मोन
(B)विटामिन
(C)प्रोटीन
(D)सभी
उत्तर-(A)

37. निम्नलिखित मैं कौन मास्टर ग्रंथि कहलाता है
(A)थायराइड
(B)अग्नाश्य
(C) पिट्यूटरी
(D)अंडाशय
उत्तर-(C)

38.मानव खोपड़ी का भाग जहां मस्तिष्क स्थित होता है क्या कहलाता है
(A)क्रेनियम
(B) सिनेप्स
(C)सेरीब्रम
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

39.इंसुलिन का स्राव होता है
(A) थायराइड के द्वारा
(B)पैराथायराइड के द्वारा
(C)अग्नाश्य के द्वारा
(D)एस्ट्रोजन के द्वारा
उत्तर-(C)

40.मनुष्य के मस्तिष्क का औसत आयतन लगभग कितना होता है?
(A)800mL
(B)1100mL
(C)1650mL
(D)1900mL
उत्तर-(C)

41. मेरुरज्जु का रक्षक करती हैं
(A)कशेरुक दंड
(B) क्रेनियम
(C) कॉप्रस कैलोसम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

42.प्रतिवर्ती चाप कहां बनते हैं
(A) मस्तिष्क में
(B)न्यूरॉन में
(C)मेरुरज्जु में
(D) डेंड्रोन में
उत्तर-(C)

43. मानव में कपाल तंत्रिका हैं एवं मेरु तंत्रिका या बनते हैं
(A) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
(B)परिधीय तंत्रिका तंत्र
(C)स्वायत्त तंत्रिका तंत्र
(D)सिंपैथेटिक तंत्रिका तंत्र
उत्तर-(B)

44.मनुष्य के रुधिर में शर्करा स्तर को नियंत्रित करता है
(A)टेस्टोस्टेरोन
(B) एस्ट्रोजन
(C) इंसुलिन
(D)थायरोक्सिन
उत्तर-(C)

45.निम्नलिखित में कौन सी कोशिका सबसे लंबी होती हैं
(A)न्यूरॉन
(B)मास्टर सेल
(C)पेशी कोशिका
(D)अस्थि कोशिका
उत्तर-(A)

46.अनेक तंत्रिका तंत्र के मिलने से बनते हैं
(A) न्यूरिलेमा
(B)मायलीन शीथ
(C)तंत्रिका
(D) गैंगलियोन
उत्तर-(C)

47.हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है-
(A)रसायनों द्वारा
(B)तंत्रिका द्वारा
(C) दोनों के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर(C)

48. एंड्रोजन है
(A)नरलिंग हार्मोन
(B)स्त्रीलिंग हार्मोन
(C) पाचक रस
(D) एंजाइम
उत्तर-(A)

49.मानव मस्तिष्क का औसत भार होता है
(A)1KG
(B)2KG
(C)1.5KG
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

50.पौधों में नहीं पाया जाता है
(A) तंत्रिका तंत्र
(B) रसायनिक नियंत्रण
(C)तंत्रिकीय नियंत्रण
(D)B एवं C दोनों
उत्तर

Comments